होने वाला है आईपीएल  का आगाज  

इंग्लॅण्ड के भारत दौरे के पुणे में होने वाले  अंतिम एकदिवसीय मैच जो की 28 मार्च को पुणे में खेला जाने वाला है के बाद   अप्रैल से होगी आईपीएल के 14 के सत्र की धमाकेदार शुरुआत ९ अप्रैल  शुक्रवार से होने वाली है |
यह सत्र  9 मार्च से 30 मई तक देश के  5 बड़े शहरों में खेला जाना है,   जिनमे चेन्नई, कोलकाता ,बेंगलुरु, दिल्ली और अहमदबाद शामिल है |  बीसीसीआई के एक सूत्र  ने कहा  की "हमने निर्णय लिया है की  आईपीएल,9अप्रैल से शुरू होगा और  30 मई को समाप्त होगा ,अगले सप्ताह सञ्चालन समिति की  बैठक के दौरान तारीखों और स्थानों को औपचारिक मंजूरी मिल जाएगी" | इसके अलावा मुंबई में होने वाले मेचों को लेकर  वहा  की राज्य सर्कार  अनुमति लेनी होगी क्योकि महाराष्ट्र में बीती दिनों में कोविद १९ के केसों में बढ़ोत्तरी आई है | 
  
   प्रैक्टिस के टीमों का  हो गया हो  गया  है  बात करे  सीएसके की तो 9 मार्च से वे प्रैक्टिस शुरू करेंगे |