TOP 10 IPL WICKET KEEPER 

   IPL दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग है ,जहां दुनिया के अलग देशों के  PLAYERS एक साथ खेलते दिखते है और इस लीग ने International Level पर कई बड़े खिलाड़ियों को जन्म दिया है। जब क्रिकेट की बात होती है तो wicketkeeper टीम का एक यहां हिस्सा होते है,आइए जानते है  IPLके top 10 wicketkeepers के बारे में।

TOP 10 IPL WICKET KEEPERS


10.KL RAHUL केएल  राहुल 

इस List में भारतीय बल्लेबाज KL Rahul 10 नंबर है 28 वर्षीय Right Handed Batsman 2020 से Punjab Kings के Captain है उन्होंने अपने आईपीएल Career में 86 Matches खेले है और 2500 से भी ज्यादा रन बनाए है वही बात करे Wicket Keeping की तो उन्होंने अभी तक 52 Dismissals किये है जिनमे 43 Catches 4 Runout और 5 Stumping शामिल है ।

    

9.QUINTON DECOCK   क्विन्टन  डिकॉक 

इस List में 28 वर्षीय  South African Left handed batsman नंबर 9 पर है यह 2021 में   Mumbai Indians  के लिए Opening  करते है यह अब तक आईपीएल में 70 Matches खेल चुके है और 2000 रन बनाने के साथ 63 Dismissals भी किए हैं जिसमें 50 Catches 13 Stumping  शामिल है उन्होंने आईपीएल में कोई भी Runout नहीं किया है । 


8. RISHABH PANT रिषभ पंत 

 ऋषभ पंत ने वर्ल्ड क्रिकेट में काफी काम समय में ही नाम बना लिया है ये 23 वर्षीय भारतीय युवा खिलाड़ी Left handed batsman है जो की Middle order में Batting करते है , ये 2021 season के लिए Delhi Capitals का Captain बनाया गया है इन्होंने  72 Matches में 2000 रन और 65 Dissmissals किए है जिनमे 50 Catches 4 Runout और 11 Stumping शामिल किए है । 


7. SANJU SAMSON संजू सेमसन 

 ये 2021 में Rajasthan royals के Captain है 26 साल के Right handed batsman ने आईपीएल में 111 Machis में 2700 रन और 65 आउट किए है 55 Catches 8 Runout और 6 Stumping Sanju Samson अब तक आईपीएल में कर चुके हैं । 


6. WRIDDHIMAN SAHA  रिद्धिमान साहा 

 ये एक भारतीय विशेषज्ञ Wicketkeeper हैं जो की West Bengal के लिए Domestic Cricket खेलते है और India की Test टीम का भी हिस्सा है इन्होंने आईपीएल में 121 Matches में 1900 रन और 89 Dissmissal अपने नाम किए है यह खिलाड़ी 66 Catches 8 Runouts और 20  Stumping के साथ लिस्ट में 6 नंबर है । 


5. PARTHIV PATEL पार्थिव पटेल 

जब बात होती है सबसे ज्यादा Teams के लिए खेलने वाले इंडियन की तो पार्थिव का नाम सबसे ऊपर आता है यह आईपीएल में 6 teams  के लिए खेल चुके है  इसके अलावा यह टेस्ट Cricket में सबसे Young Wicketkeeper का रिकार्ड भी रखते है हालांकि यह इस बार आईपीएल की टीम का हिस्सा नहीं है उन्होंने 139 Machis में 2848 रन बनाए है और 69 Catches 10 Run Out और 16 Stumping किए है । 


4.ROBIN UTHAPPA  रॉबिन उथप्पा 

आईपीएल 2021 में Robin Chennai Super Kings का हिस्सा हैं उन्होंने 189  Machis  में 4607 रन बनाए है  इन्होंने KKR के लिए काफी समय तक शानदार प्रदर्शन किया है  और 127 Dismissals के साथ Least में 4 नंबर पर है उन्होंने 87 Catches  लिए है 8 Runout और 32 Stumping करी  है CSK के लिए Wicket Keeping  करना तो उसके लिए काफी मुश्किल है यानी इस साल बाद यह कोई भी Dismissal न कर पाये । 

  

3. AB  DE VILLIERS  एबी डीविलियर्स

  Mr. 360 कहे जाने वाले AB  DE VILLIERS न सिर्फ एक महान बल्लेबाज है साथ ही एक अच्छे कीपर भी है यह आईपीएल में rcb के लिए खेलते है इन्होंने 173 Matches में 4974 रनों के साथ 128 dissmissals किए है इन्होंने 107 Catches 13 Runout और 8 Stumping की है इस खिलाड़ी को Superman खिलाड़ी भी कह सकते है इस साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी ने अपना नाम विश्वस्तर पर बड़ा बनाया है । 


2. DINESH KARTHIK दिनेश कार्तिक 

दिनेश कार्तिक तमिलनाडु के लिए घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में Kolkata Knight Riders के लिए खेलते हैं उन्होंने 200 Matches में 3895 रन बनाया है और 164 Dismissals किए है जिसमें 120 Catches 13 Runouts और 31 Stumping किए है । 


1.MS DHONI  एम एस  धोनी   

धोनी Cricket की दुनिया के सबसे बड़े नामों मे से एक है धोनी इंडिया में अपने Hellicopter शॉट के लिए मशहूर है ,इन्होंने आईपीएल में 208 Matches खेले है 4667 रन बनाए है और 176 dissmissals किए है जिनमे 116 Catches 21 Runouts और 39 Stumping शामिल है इसी के साथ धोनी एक टीम के लिए 150 Dissmissals करने वाले पहले और एकलौते Wicketkeeeper है। इन्होंने IPL में CSK के लिए 150 और RPS के लिए 26 Dissmissals किए है  Wicketkeeping  के अलावा  धोनी बल्लेबाजी के लिए भी काफी मशहूर है death overs में बल्लेबाजी के लिए काफी नाम बनाया  है।